अमरीका में एक शोध से यह पता चला है की अगर किसी व्यक्ति को भविष्य में एल्ज़िमर (alzheimer disease ) बीमारी का खतरा है तो सिर्फ एक खून की जाँच से ही यह पता लगाया जा सकता है। वैज्ञानिकों के अनुसार रक़्त में एक ऐसे प्रोटीन की पहचान करी गयी है जिसकी मौजूदगी से व्यक्ति में एल्ज़िमर बीमारी के लक्षण दिखाई देने के बहुत पहले ही यह पुष्टि की जा सकती है की उसे बीमारी होने का डर है की नहीं। अगर इस बात का पता समय से पूर्व चल जाए तो इस समस्या का समाधान भी समय रहते किया जा सकता है। अभी तक इस बीमारी का पता तब चल पाता है जब उसके लक्षण दिखाई पड़ने लगते हैं। जैसे याददाश्त में कमी आना आदि । ऐसे में बीमारी इस हद तक बढ़ चुकी होती है की इलाज़ भी बहुत हद तक इसे रोकने में नाकाम होता है।
Share this post
क्या आप जानते हैं ?
Share this post
अमरीका में एक शोध से यह पता चला है की अगर किसी व्यक्ति को भविष्य में एल्ज़िमर (alzheimer disease ) बीमारी का खतरा है तो सिर्फ एक खून की जाँच से ही यह पता लगाया जा सकता है। वैज्ञानिकों के अनुसार रक़्त में एक ऐसे प्रोटीन की पहचान करी गयी है जिसकी मौजूदगी से व्यक्ति में एल्ज़िमर बीमारी के लक्षण दिखाई देने के बहुत पहले ही यह पुष्टि की जा सकती है की उसे बीमारी होने का डर है की नहीं। अगर इस बात का पता समय से पूर्व चल जाए तो इस समस्या का समाधान भी समय रहते किया जा सकता है। अभी तक इस बीमारी का पता तब चल पाता है जब उसके लक्षण दिखाई पड़ने लगते हैं। जैसे याददाश्त में कमी आना आदि । ऐसे में बीमारी इस हद तक बढ़ चुकी होती है की इलाज़ भी बहुत हद तक इसे रोकने में नाकाम होता है।