फैक्ट ऑफ़ द डे
fact of the day
चुस्त व्यक्ति एक दिन में लगभग 7,500 कदम तक चल लेता है। अगर वह व्यक्ति 80 साल की उम्र तक जीवित रहे तो वह अपने जीवनकाल में लगभग 216,262,500 कदम चलता है। अगर इस गणना को दूरी में नापा जाएँ तो यह 110,000 मील होता है। अगर पृथ्वी की भूमध्य रेखा पर सीधा चला जाये तो इतनी दूरी में पृथ्वी के पांच चक्कर लगाए जा सकते हैं ।